आदित्यपुर, जनवरी 14 -- चांडिल, संवाददाता। मकर संक्रांति पर 15 जनवरी से 18 जनवरी तक लगने वाले ऐतिहासिक जायदा मेला को लेकर दुकानें सजने लगी हैं। मेला को देखते हुए विद्युत विभाग ने जायदा मंदिर परिसर में लगी दोनों हाइमास्ट लाइट को दुरुस्त करा लिया। विद्युत सहायक अभियंता कालीचरण मुंडा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने लाइट की मरम्मत की। वहीं, मंदिर के प्रवेश मार्ग पर पुलिया के दोनों किनारों पर बैरिकेडिंग की गयी है। गुरुवार से शुरू हो रहे मेला के बावजूद मेला परिसर में गंदगी बिखरी पड़ी है। मेला को देखते हुए चौका थाना प्रभारी सोनू कुमार ने सुरक्षा को लेकर जायदा मेला परिसर का मुआयना किया तथा दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती से सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रबंधन के द्वारा की गई तैयारी की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने चिह्नित डेंजर जो...