आदित्यपुर, सितम्बर 16 -- चांडिल, संवाददाता। एनएच-33 से जायदा प्राचीन शिव मंदिर जाने वाले मार्ग पर जुड़िया (नाला) पर 2 करोड़ 80 लाख से नया पुल बनेगा। इसकी डीपीआर बनकर तैयार हो गयी है। प्रशासनिक स्वीकृति के लिए ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सचिव के पास भी भेज दी गयी है। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत 2 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाले जायदा मंदिर जाने वाले पुल की लंबाई करीब 51 मीटर तथा ऊंचाई 8.5 मीटर होगी। इसके अलावा चांडिल प्रखंड के हेसाकोचा में बलोदडूबा नाला पर करीब साढ़े तीन करोड़ पुल का निर्माण होगा। इसकी भी डीपीआर बनकर तैयार है तथा प्रशासनिक स्वीकृति का इंतजार है। चौका के खूंटी स्थित मुसरीबेड़ा के टोला केदारडीह में जुड़िया नाला पर करीब तीन करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा। दैनिक हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से छापी थी खबर: ...