आदित्यपुर, अगस्त 25 -- चांडिल, संवाददाता। लगातार हो रही बारिश के कारण प्राचीन शिव मंदिर का सड़क मार्ग से संपर्क कट गया है। चांडिल डैम के 11 फाटक खोले जाने के बाद स्वर्णरेखा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है, जिसके बाद जायदा मंदिर जाने वाले मार्ग पर स्वर्णरेखा नदी पर बना 15 फीट का पुल पिछले तीन दिनों से पूरी तरह तरह से डूब चुका है। नदी का पानी पुल के तीन फीट ऊपर से बह रहा है। जिस कारण श्रद्धालु जायदा शिव मंदिर पूजा करने नहीं जा पा रहे है। बता दें कि वर्ष 2005 में इस पुल का निर्माण हुआ था। स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद जायदा पुल हर बार डूब जाता है। जबकि, पुल को ऊंचा करने के लिए कई वर्षों से प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की जाती रही है। अब तक जिम्मेदारों के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिला। जायदा शिव मंदिर के महंत श्री केशवानंद सरस्व...