सहारनपुर, सितम्बर 12 -- थाना कुतुबशेर के मोहल्ला शिराजान में जायदाद हड़पने के लिए फर्जी कागजात तैयार करने और आठ लाख न देने पर जेल भिजवाने की धमकी देने का एक परिवार के चार लोगों पर आरोप लगाया गया है। आरोपियों पर थाना कुतुबशेर में मुकदमा दर्ज कराया गया। मोहल्ला शीराजान निवासी फहाद सलीम के मुताबिक मौहल्ला शीराजन में वसीम ने एक दुकान का बैनामा 13 दिसंबर 2022 को कराया था। जिसे उसके हक में मोहम्मद राशिद अली ने किया था। तब से मोहम्मद वसीम अक्त संपत्ति का मालिक और काबिज चला आ रहा था। आरोप है कि मोहल्ला शीराजन के निवासी मोहम्मद असद, उसकी पत्नी सुरैया, दो पुत्र सोहेल अंसारी व सदफ ने एक अज्ञात के साथ मिलकर उक्त संपत्ति हड़पने की गरज से फर्जी कागजात तैयार किये और जब उसने इस मामले में पैरवी की तो बड़े डाकघर के समीप उसे रोक कर आरोपियों ने आठ लाख रुपये ...