सीवान, जुलाई 22 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मड़कन गांव में जायदाद के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट हुई जिसके बाद एक पक्ष से महिला नूरतारा खातून ने आवेदन देकर दूसरे पक्ष के 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदनकर्ता महिला ने बताया कि उनके पति की पहली पत्नी एवं उनके बच्चे जायदाद को हथियाना चाहते हैं। इसी को लेकर 17 जुलाई को जब महिला का पुत्र एवं पुत्री बाइक सीवान से घर आए थे तो उसी वक्त पहली पत्नी के पक्ष द्वारा अचानक लाठी डंडे से हमला कर दिया गया। इससे उनके पुत्र का सिर फूट गया। इसके बाद भी वार करते हुए अभियुक्तों ने उसके हाथ पैर तोड़ दिए। जब भाई को बचाने उनकी पुत्री गई तो उसके भी दायां हाथ तोड़ दिया। जंगले से बच्चों को पीटता देख जब महिला बचाने बाहर आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई, जिससे दोनों...