उन्नाव, अक्टूबर 15 -- उन्नाव, संवाददाता। अजगैन थाना क्षेत्र के बक्तूखेड़ा गांव में जायदाद के लिए चाची की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके पहले ही उसके दो साथी मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुके हैं। बक्तूखेड़ा गांव में रिटायर शिक्षिका शांती देवी रहती हैं। वह घर पर ही एक दुकान चलाती हैं। शनिवार शाम एक बाइक सवार बदमाश दुकान में घुसा और जान से मारने की नियत से शांती देवी का गला दबाने लगा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आने लगे तो आरोपी ने उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गया था। शिकायत पर पुलिस ने भतीजे लकी पुत्र लाल बहादुर के खिलाफ हत्या की साजिश सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। रविवार सुबह पुलिस ने रायबरेली के मधोहर थाना ...