रुडकी, सितम्बर 15 -- उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर किसानों का धरना सोमवार को भी जारी रहा। बड़ी संख्या में किसान सुबह से ही धरना स्थल पर जुट गए और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। किसान इकबालपुर शुगर मिल से बकाया भुगतान ब्याज सहित दिलाने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने, गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने जैसी प्रमुख मांगों पर डटे हुए हैं। धरना स्थल पर पहुंचे कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने किसानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और पूर्ण समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग जायज हैं और उनका शीघ्र समाधान होना चाहिए। विधायक ने आश्वासन दिया कि वे पहले की तरह ही आगे भी किसानों की समस्याओं को विधानसभा में उठाएंगे और किसानों की समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता...