गढ़वा, फरवरी 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा की ओर से 23 मार्च को मेगा मेडिकल कैंप लगाने सहित कई कार्यक्रमों को लेकर ज्ञान निकेतन स्कूल में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राकेश केशरी और संचालन फेडरेशन 8 के पूर्व अध्यक्ष विनोद कमलापुरी ने किया। बैठक की प्रशासनिक निदेशक मोजिबुद्दीन खान ने ग्रुप की ओर से किए गए सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। इसमें सर्वसम्मति से 12 मार्च को खजूरी गांव स्थित कैलाश पर्वत के बच्चों के बीच होली सामग्री रंग, अबीर, गुलाल, पटाखा के साथ बिस्कुट, चॉकलेट सहित अन्य सामान वितरण का निर्णय लिया गया। उसी दिन शाम को ज्ञान निकेतन स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। वहीं 23 मार्च को जायंटस ग्रुप गढ़वा और डॉ आरएस दास रांची की टीम के संयुक्त तत्वावधान में मेगा मेडिकल कैंप लगान...