गढ़वा, सितम्बर 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के तत्वावधान में ज्ञान निकेतन स्कूल में अध्यक्ष राकेश केशरी की अध्यक्षता में जायन्ट्स सेवा सप्ताह में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर सोमवार को बैठक आयोजित की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 16 सितंबर की सुबह 11 बजे दिन में रंका मोड़ पर सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान, 17 सितंबर को उड़सुगी गांव के कुशमाहा टोला पर 7 बजे से मच्छरदानी वितरण, 18 को हिंदुस्तान सिनेटरी के पास 11 बजे से पौधा वितरण, 19 को मध्य विद्यालय टंडवा में 11 बजे से निःशुल्क दंत जांच शिविर, 20 सितंबर को ज्ञान निकेतन स्कूल में 10 से अंगदान पर पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता, 21 सितंबर को 11 बजे से सम्मान व समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। मौके पर जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 8 के निवर्तमान अध्यक्ष अलखन...