गढ़वा, सितम्बर 8 -- गढ़वा। जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा सहेली की सदस्य जायंट्स सेवा सप्ताह मनाएगी। ज्ञान निकेतन स्कूल में सोमवार को अध्यक्ष सुनीता केशरी की अध्यक्षता में हुई बैठक यह निर्णय लिया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार अगले 17 सितंबर को योग और जुंबा, 18 सितंबर को सुबह दिहाड़ी मजदूरों के बीच गमछा वितरण, 19 सितंबर को श्रीकृष्ण गोशाला में पशु आहार और गो सेवा, 20 सितंबर को हरिजन स्कूल नगवा में बच्चों के बीच कॉपी, पेन, पेंसिल, बिस्किट का वितरण, 21 सितंबर को स्कूल के बच्चों के लिए दांत चिकित्सा जांच शिविर सह जागरुकता शिविर में उनके बीच ब्रश, पेस्ट का वितरण और 21 को ही समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष के अलावा सचिव रीमा स्वरुप, उपाध्यक्ष वंदना सोनी, पूर्व अध्यक्ष रश्मि कमलापुरी, रीता केशरी, लता गुप्ता, माला केशरी, सुषमा केशरी, सीमा...