गढ़वा, मई 7 -- गढ़वा। जायंट्स ग्रुप आफ गढ़वा सहेली के तत्वावधान में भीषण गर्मी को देखते हुए दो जगहों पनशाला खोला गया। उक्त पनशाला मेन रोड और पुरानी बाजार खोले गए। अध्यक्ष सुनीता केसरी ने कहा कि भीषण गर्मी की वजह से आने जाने वाले राहगीरों के प्यास बुझाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। लोगों से अपील भी की अपने-अपने छत पर पंछियों के लिए पानी रखें। अपने दरवाजे पर पशु को भी पिलाने के लिए पानी रखें। उसके अलावा जब भी बाहर निकलें तो मुंह ढंक कर निकलें ताकि लू से बच सकें। मौके पर अध्यक्ष के अलावा प्रशासनिक निदेशक रीमा स्वरूप, पूर्व अध्यक्ष रंजना जायसवाल, माला केसरी, रीता केसरी, रितु जायसवाल, गायत्री गुप्ता, रश्मि कमलापुरी, सीमा केसरी, उपाध्यक्ष संगीता गुप्ता, चांदनी केसरी, वर्षा अग्रवाल, बिमला केसरी, करूणा केसरी सहित अन्य उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्...