चक्रधरपुर, जुलाई 1 -- फोटो संख्या: सहेली ग्रुप वृक्षारोपण करते चाईबासा। जायंट्स ग्रुप ऑफ चाईबासा सहेली ने सदर अस्पताल परिसर में स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज के परिसर में मानसून को देखते हुए कई फलदार वृक्ष लगाए। जिसमें जामुन, नींबू, आंवला, अनार, संतरा, चीकू, आम शामिल है। मंजरी पंसारी ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को दवा के साथ फल भी मिल सके इसका विशेष ध्यान रखा गया। वृक्षारोपण से अस्पताल परिसर हरा भरा रहेगा व वातावरण में संतुलन बना रहेगा। जायंट्स ग्रुप आफ चाईबासा सहेली प्रत्येक महीने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन में अपना योगदान देगा। इस परियोजना को सफल बनानें में अध्यक्ष मंजरी पसारी, कोषाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल, प्रियंका महाजन, और रश्मिता का सहयोग रहा।नर्सिंग काॅलेज की प्रिंसिपल रीना वर्मन, एडमिन मनोज कुमार सिन्हा , शिक्षिका एवं नर्सिंग प्रशिक्षि...