बदायूं, सितम्बर 20 -- बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स ने सेवा समर्पण सप्ताह के तहत बिल्सी रोड स्थित मोक्षधाम पर पांच बैंच का निर्माण कराया है। जिसका लोकार्पण 19 सितंबर को गांव निजरा के पूर्व प्रधान कल्याण सिंह और वर्तमान प्रधान के भाई तथा सभासद दीपक पाठक द्वारा किया गया। पूर्व प्रधान कल्याण सिंह तथा सभासद दीपक पाठक ने ग्रुप के इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। ग्रुप के अध्यक्ष साहू सावेंद्र ने कहा कि मोक्ष धाम पर बैठने की समस्या को देखते हुए ग्रुप द्वारा बैंचों का निर्माण कराया गया है। ग्रुप समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। विदित रहे इससे पूर्व में ग्रुप द्वारा एक डेड बॉडी फ्रीजर जनता को समर्पित किया गया था जो वर्तमान में नगरपालिका की देखरेख में है। इस अवसर पर अनुपम वार्ष्णेय, प्रवीण अग्रवाल नादान, नितिन गुप्ता,...