हाथरस, सितम्बर 25 -- हाथरस। जायंट्स सेवा सप्ताह के अंतिम दिन जायंट्स ग्रुप हाथरस पहल द्वारा एक शाम जरूरतमंदों के नाम से एक पुराने सामान का कलेक्शन कैंप प्रेसिडेंट अंजू अग्रवाल के घर लगाया। कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रुप की विभिन्न सदस्य पिछले 10 दिन से अपने घर के आसपास के लोगों से और अपने घर के ऐसे कपड़े व खिलौने जरूरतमंद लोगों के लिए इकट्ठे कर रही थी जो कि उनके घर में अब किसी काम के नहीं है लेकिन किसी दूसरे के तन की शोभा बढ़ा सकते हैं। ग्रुप द्वारा सामान इकट्ठा करते समय यह ध्यान में रखा गया कि कपड़े कहीं से भी फटे हुए ना हों, केवल एक दो बार के इस्तेमाल किए गए हों। ग्रुप सदस्यों के प्रयास से बहुत सारा सामान जरूरतमंदों के लिए इकट्ठा हो सका। ग्रुप द्वारा वेंकटेश्वर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित नेकी की दुकान के संरक्षक मंडल को यह सभी सामान गरी...