चाईबासा, सितम्बर 22 -- चाइबासा।जायंट्स ग्रुप सेवा सप्ताह के तहत सोमवार को जायंट्स ग्रुप चाईबासा सहेली ने गायत्री मंदिर परिसर में 70 जरूरत मंदों को प्रसाद ग्रहण कराया गया। आयोजन अध्यक्षा मंजरी पसारी ने कहा कि लगातार पांच दिनों से जायंट्स ग्रुप के द्वारा हर दिन किसी न किसी जगह पर विभिन्न तरह का कार्यक्रम आयोजित कर गरीब और असहाय लोगों को मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है।इसी कड़ी में सोमवार को भी गायत्री मंदिर में भी कार्यक्रम आयोजित ज़रूरतमंदों को भर पेट प्रसाद खिलाया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव पूनम साव,, रशिमता राउत, प्रियंका महाजन, प्रेमलता अग्रवाल,, चम्पा जांगीड का अहम योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...