चाईबासा, अप्रैल 23 -- चाईबासा। जायंट्स ग्रुप चाईबासा सहेली ने चाईबासा सदर अस्पताल कुपोषण विभाग में कुपोषित बच्चों मे खिलौने, दलिया व पानी की बोतलें वितरित किया । स्वास्थ्य लाभ के लिए एडमिट बच्चों के साथ मनोरंजनक गुणवत्तापूर्ण समय व्यतीत किया गया। आर्थिक संसाधनों की कमी में अपने बच्चों को कुपोषण से कैसे बचायें, माताओं को उसकी जानकारी दी गयी।कुपोषण से बचने में सीमित परिवार की महत्ता बतायी गयी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्षा मंजरी पसारी, सह अध्यक्षा गीता शर्मा,सचिव पूनम साव, कुन्दन, प्रेमलता, रशमिता, स्वाति, दीपा लोधा की अहम भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...