चाईबासा, जून 17 -- चाईबासा।पद्मश्री नाना चूडासमा की जयंती के अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ चाईबासा, चाईबासा सहेली तथा यंग जायंट्स के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिस में 20 लोगो ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. सुशांत कुमार माझी, द्वारा पद्मश्री नाना चूडासमा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के पश्चात किया गया। उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे सेवाकार्यों की सराहना की और विशेष रूप से युवाओं की भागीदारी को प्रेरणादायक बताया। शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया।इस अवसर पर शहर के उद्योगपति सह समाज सेवी मुकुंद रुंगटा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम क...