चाईबासा, अगस्त 1 -- चाईबासा। जायंट्स ग्रुप चाईबासा सहेली द्वारा समर्थ आवासीय बालिका विद्यालय (नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका विद्यालय) में फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। अध्यक्ष मंजरी पसारी की अध्यक्षता में वहां की बालिकाओं के रहन-सहन ,स्वास्थ्य ,शिक्षा का संज्ञान लिया गया। तीन अनाथ बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य का देखने की जिम्मेदारी सहेली ग्रुप की सदस्यों ने ली। हॉस्टल की अनाथ बालिकाओं के बीच में कपड़े सेनेटरी नैपकिन व अन्य सामग्री वितरित की। विद्यालय परिसर में अमरूद, अनार, लीची, नींबू ,चीकू इत्यादि फलदार वृक्ष लगाए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्लब की कोषाध्यक्षरश्मि अग्रवाल , उपाध्यक्षा जागृति राठौर ,प्रियंका महाजन, रश्मिता राउत का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...