चाईबासा, सितम्बर 19 -- चाईबासा में गुरुवार को रात में जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सदर अस्पताल में जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया गया। फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष 17 से 23 सितम्बर तक जायंट्स डे को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर देशभर में विभिन्न समूहों द्वारा समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।इसी क्रम में जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा ने सेवा सप्ताह के दूसरे दिन गुरुवार को रेलवे स्टेशन चाईबासा, बस स्टैंड चाईबासा, एवं सदर अस्पताल में जरूरतमंदों के बीच रात्रि भोजन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम फेडरेशन 8 के अध्यक्ष दीपक शर्मा, फेडरेशन ऑफिसर आफताब आलम,सुमित कुमार, चाईबासा समूह की अध्यक्ष पम्मी शर्मा,सचिव अमिताभ सरकार, सा...