संभल, सितम्बर 16 -- जायंट्स ग्रुप ऑफ बहजोई के तत्वावधान में रविवार को बबराला रोड पर अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। विगत वर्ष के अध्यक्ष सुशील कुमार ने अपना कार्यभार नवगठित कार्यकारिणी को सौंपते हुए शुभकामनाएं दीं। फेडरेशन-5 के अध्यक्ष डॉ. उमेश अग्रवाल व मुख्य अतिथि डॉ. भरत वार्ष्णेय ने दीप प्रज्ज्वलन कर नवनियुक्त अध्यक्ष लालबहादुर व सचिव दिलीप किशोर समेत सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान सूरजपाल, देवेंद्र वार्ष्णेय, अनुराग बिश्नोई, प्रवीण गोयल, सौरभ प्रसून, अशोक यादव, रविशंकर वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...