हाथरस, जुलाई 25 -- हाथरस। जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस पहल द्वारा सावन में हरियाली तीज का त्योहार एक रेस्टोरेंट में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सभी सदस्य हरे और पीले वस्त्र पहन कर आई। आगामी माह में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इसके पश्चात सदस्यों के बीच वन मिनट गेम्स, तंबोला, खेले गए। जिसमें विजयी सदस्यों को पुरस्कृत किया गया। सदस्यों के बीच लकी ड्रॉ निकाले गए। चटपटे स्नैक्स, भोजन और मिठाई के साथ झूले का भी आनंद लिया। अन्न क्षेत्र में 30 गरीब पुरुष और महिलाओं को भोजन कराया गया। पुरुषों को गमछे और महिलाओं को तौलिया दी। इस मौके पर अंजू अग्रवाल, वंदना, सरिता अग्रवाल, तृप्ता, बबिता, सुमन लता, सुधा, स्नेह, मनीषा, मीनाक्षी, अर्चना, दीपा, नीरु, रूपा, दीक्षा, सीमा, संगीता महेश्वरी, संगीता अग्रवाल, सरिता महेश्वरी, रेखा, सरोज, ज्योति, इच्छा, निशा ...