हाथरस, जून 19 -- हाथरस। जायंट्स ग्रुप ऑफ डायमंड ने जायंट्स के फाउंडर पदम श्री नाना चूड़ासमा का जन्मदिन मात्र छाया के अनाथ बच्चों के साथ मनाया। मात्र छाया के बच्चों के संग कुछ समय बिताया और सभी बच्चों ने गोलगप्पे, टिक्की, कांजी बड़े आदि स्नेक्स का लुत्फ़ उठाया। सभी बच्चे चटपटे स्नैक्स और ठंडी कोल्ड ड्रिंक पीकर व् आइसक्रीम खाकर बहुत खुश हुए। इनका जन्म 17 जून 1933 को हुआ था। यह जायंट्स इंटरनेशनल के संस्थापक के रूप में जाने जाते हैं। समाज सेवा ही उनके जीवन का लक्ष्य था। समाज सेवा में उनके योगदान के लिए 2005 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया। उनके विचारों को हम एक प्रतिशत भी अपने जीवन में उतार पाए तो हम अपने आप को बहुत ही खुशनसीब समझेंगे। कार्यक्रम में डायमंड ग्रुप के संस्थापक व प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सोनल अग्रवाल, आई पी पी गी...