हाथरस, जुलाई 16 -- हाथरस। जिला क्षय रोग केंद्र, हाथरस में जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस गूंज द्वारा पहल के तहत पांच टीबी रोगियों को गोद लिया गया। कार्यक्रम क्षय रोग उन्मूलन के राष्ट्रीय लक्ष्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में नवीन गुप्ता, अनिल अग्रवाल, आईपीपी दीप्ति वार्ष्णेय, अध्यक्ष माधुरी, सचिव सीमा शर्मा, कोषाध्यक्ष ऋतु वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय, नमिता गोयल एवं कुसुमलता अग्रवाल की सक्रिय सहभागिता रही। टीबी रोगियों को गोद लेने के इस कार्यक्रम में रोगियों को पोषण, मानसिक सहयोग तथा आवश्यक दवाओं की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया। जायंट्स ग्रुप के सदस्यों ने यह आश्वासन दिया कि वह इन रोगियों के उपचार काल तक निरंतर सहायता प्रदान करते रहेंगे। जिससे मरीज शीघ्र स्वस्थ हो सकें। समाज में पुनः...