हाथरस, अगस्त 8 -- हाथरस। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ डायमंड द्वारा नगर के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक का सम्मान एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सरिता प्रेम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर भरत यादव का सम्मान किया गया। डॉक्टर यादव को स्मृति चिन्ह भेटकर और पटका पहनाकर सामाजिक योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर भरत ने मधुमेह डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसे आज की गंभीर समस्याओं पर जागरूक किया। उन्होंने समय पर जांच, संतुलित आहार नियमित व्यायाम और घूमना मानसिक शांति इन रोगों से बचाव की कुंजी है। शुगर की दवाई लेकर तुरंत नहीं सोना चाहिए। यह हमारे लिए जानलेवा हो सकता है। अगर डिनर के पास की दवाई हो तो वह हमें सोने से कम से कम 2 घंटे पहले लेनी चाहिए। डॉक्टर ने इस बात पर भी प्रकाश डाला की यदि किसी को मालूम ही ना हो कि उसे बीपी शुगर जै...