हाथरस, जुलाई 1 -- हाथरस। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के सम्मान में समर्पित सीए डे की पूर्व संध्या पर जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस सहेली द्वारा नगर की होनहार व प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए रानू वार्ष्णेय को पटका पहना कर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके अध्यक्ष श्रीमती शालिनी वार्ष्णेय ने कहा सीए जैसे कठिन और जिम्मेदारी भरे क्षेत्र में महिलाओं की उपस्थिति समाज के लिए गर्व की बात है। सीए रानू वार्ष्णेय ने न केवल अपने पेशे में उत्कृष्टता हासिल की है, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा बनकर उभरी हैं। कार्यक्रम में समूह की सदस्यों ने सीए रानू को बधाई दी। कार्यों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...