बदायूं, सितम्बर 28 -- बिसौली। सेवा समर्पण सप्ताह के तहत जायंट्स ग्रुप स्टार्स ने विकास क्षेत्र के संविलियन विद्यालय सुजानपुर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया। दिनेश मधु आई हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अनुज वार्ष्णेय की टीम ने 155 छात्र-छात्राओं और 45 ग्रामीणों की आंखों की जांच की और निःशुल्क दवाएं दीं। टीम ने चश्मों के लिए पंजीकरण किया। ग्रुप अध्यक्ष साहू सावेंद्र ने बताया संस्था स्वास्थ्य और जनजागरूकता के लिए ऐसे शिविर आगे भी जारी रखेगी। समारोह में जायंट्स ग्रुप ने डॉ. अनुज वार्ष्णेय को सामाजिक सेवा के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर अनुपम वार्ष्णेय, प्रवीण अग्रवाल, हर्ष रस्तोगी, शिविन अग्रवाल, नितिन गुप्ता, निशांत गोयल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...