बगहा, मई 31 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। पुलिस बल के साथ गाली गलौज व मारपीट करने के मामले में अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। जिसमें नगर के जोलहा टोली निवासी अकसीर पठान व सेफ, हाजी टोला निवासी मोनू खान व एकलाख खान, झारमहुई निवासी ओसामा समेत 10-12 अन्य अज्ञात को नामजद कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी में अपर थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया है कि गुरुवार की शाम नगर के अंबेडकर चौक पर जाम की सूचना मिली। जिसके बाद वे पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर जाम क्लीयर कराने लग्े। उसी दौरान यह लोग पुलिस बल से उलझ गए। इन लोगों ने कार्य में बाधा पहुंचाई और पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दीव गाली गलौज व मारपीट करने लगे। इन लोगों ने पुलिस बल को वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी। इसके कारण अंबेडकर चौक पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित ...