बिहारशरीफ, जून 23 -- रविवार की देर शाम अस्पताल चौक के पास लगा महाजाम फोटो : ट्रैफिक-अस्पताल चौक के पास रविवार की देर शाम जाम हटाते यातायात डीएसपी खुर्शीद आलम व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर के अस्पताल चौक पर रविवार की देर शाम डिजनीलैंड मेला में भीड़ और यातायात सुगमता के लिए बनाए गए जंक्शन पर ठेला चालकों और अनियंत्रित ई-रिक्शा चालकों के कारण भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। अस्पताल चौक पर कई घंटे तक जाम की समस्या बनी रही। जाम को हटाने के लिए यातायात डीएसपी खुर्शीद आलम समेत अन्य अधिकारियों को सड़क पर उतरना पड़ा। इसके लिए ट्रैफिक सिग्नल को बंद कराया गया। डीएसपी ने बताया कि रविवार के दिन छुट्टी होने के कारण शहर में लोगों की आवाजाही अधिक होती है। वहीं, मेले के कारण सुभाष पार्क जैसे व्यस्ततम इलाकों में ट्रैफिक दबाव और बढ़ जाता है। ऐसे में...