हापुड़, अक्टूबर 9 -- शहर की यातायात व्यवस्था बृहस्पतिवार को फिर से धड़ाम हो गई। सुबह से लगा जाम शाम तक रुक-रुककर लगता रहा। प्रमुख चौराहे में शुमार तहसील चौपला के आसपास फैले अतिक्रमण और अचानक से बढ़ते वाहनों के दवाब से यह दिक्कत आई। यातायात पुलिस के जवान जाम को खुलवाने की भरसक कोशिश करते रहे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जिस वजह से वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के प्रमुख चौराहों में शामिल तहसील चौपला के आसपास ई-रिक्शा और थ्रीव्हीलरों का जमावड़ा लगा रहता है। जिस वजह से चौड़ी सड़क थोड़ी ही देर में सिकुड़ी हुई नजर आती है। रही सही कसर आसपास के दुकानदार पूरी कर देते हैं। क्योंकि यह दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण किए हुए रहते हैं। ऐसे में लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। ...