अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। रविवार का दिन जाम के नाम रहा। जिस भी मार्ग निकल जाओ जाम का झाम देखने को मिला। रेलवे रोड हो या पुराना बाजार हर तरफ वाहनों की लाइन लगी थी। वाहनों का दबाव इतना था कि असर दुबे के पड़ाव, नौरंगाबाद पुल, मीनाक्षी पुल पर भी देखा गया। करीब तीन घंटे तक मार्ग जाम से जूझते रहे। सहालग सीजन में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। रविवार को बाजारों में आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ रही। लेकिन इसके चलते सड़कों पर यातायात की स्थित चरमरा गई। दोपहर एक बजे करीब रेलवे रोड पर वाहनों की लाइन लग गई। अब्दुल करीम चौराहे से कंपनी बाग आने वाले वाहन और रेलवे रोड से ऊपर कोट जाने वाले वाहन आमने सामने थे। रेलवे रोड से पुराने बाजार के लिए रास्ते है। इन मार्गों पर भी वाहनों का दबाव देखा गया। पुराने बाजार महावीर गंज, कनवरी गंज, फ...