सोनभद्र, अप्रैल 28 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक बार फिर भीषण जाम लग गया। जगह-जगह खराब होकर खड़े ओवरलोड वाहनों से स्थिति बिगड़ती चली गई। सुबह 7 बजे तक जाम जहां रेणुकूट बाजार तक था, वहीं 9 बजे तक यह जाम मुर्धवा मोड तक पहुंच गया। जाम के चलते लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। सोमवार की सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को बहुत ज्यादा परेशानी हुई। वहीं मकरा की ओर से आने वाले श्रमिक अपने काम पर नहीं पहुंच सके और उन्हें घर वापस जाना पड़ा। सुबह ट्रेन पकड़ने वाले यात्री भी समय से स्टेशन नहीं पहुंच सके, तो उनकी ट्रेन छूट गई। जाम के दौरान छोटे वाहन और बसें जाम बढ़ाने में सहायक रहे। ओवरलोड वाहनों की वजह से आए दिन नगर में जाम लग रहा है, परंतु इस पर रोक नहीं लग पा रही है, जिससे जाम बढ़ जा रहा है। स्कूली बसों के जाम में फंस...