अलीगढ़, जनवरी 15 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। शहर की यातायात व्यवस्था राम भरोसे हो गई है। दिन से लेकर रात तक कहीं भी कभी भी जाम लग सकता है। बुधवार की शाम को दुबे का पड़ाव चौराहे पर इतना भीषण जाम लगा कि लोग जहां के तहां खड़े रह गए। चौराहे से सटे रोड पूरी तरह से रुक गए साथ ही मीनाक्षी पुल पर भी वाहनों की लंबी लाइन लगी। दो घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। शाम 6 बजे अचानक से दुबे का पड़ाव चौराहे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। चारों तरफ से वाहनों का आना शुरु हुआ। इस दौरान कुछ लोगों ने वाहनों को विपरीत दिशा में ले जाना शुरु किया तो सामने से आ रहे वाहनों के पहिए थम गए। इस दौरान कई वाहन आमने-सामने आ गए। थोड़ी ही देर में चौराहा वाहनों से भर गया और चारों तरफ के मार्ग चौराहे से कंपनी बाग, रामलीला मैदान रोड, मदार गेट रोड की तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। ...