कटिहार, जुलाई 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के व्यस्तम विनोदपुर रोड पर गुरुवार को घंटों लगे जाम से आम लोगों की परेशानी चरम पर पहुंच गई। पूर्वानुमान के मुताबिक जाम सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक कभी-कभी ही टूटता दिखा, लेकिन अधिकांश समय सड़कें पूरी तरह जाम रहीं। इससे खासकर इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस क्षेत्र में अधिकांश है चिकित्सकों का क्लीनिक विनोदपुर रोड पर शहर के अधिकांश चिकित्सकों का क्लीनिक होने के कारण पूरे जिले से मरीज इसी मार्ग से होकर आते हैं। गुरुवार को ऑटो और टोटो की लंबी कतारों ने हालात और बदतर कर दिए। पैदल चलना तक मुश्किल हो गया। मरीजों को लेकर क्लिनिक पहुंचने वाले परिजन तक जाम में फंसे दिखे। स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम के दौरान एक बार भी ट्रैफिक पुलिस की मौजू...