गुड़गांव, सितम्बर 24 -- गुरुग्राम। उद्योग और वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने बुधवार को शहर के कई इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम से राहत दिलाने के लिए हाईवे की सर्विस लेन से कब्जे जल्द हटाएं। मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि लोगों को स्वच्छता, सीवरेज, जल निकासी और यातायात जैसी मूलभूत सुविधाओं में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत राजीव चौक पर स्थित एनएमटी अंडरपास से की, जहां उन्होंने सफाई, रोशनी और जल निकासी की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अंडरपास में पानी भरने की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए और प्रकाश व सफाई व्यवस्था को हमेशा ठीक रखा जाए। शिकायतों का तुरंत समाधान होगा : मंत...