बिजनौर, जनवरी 14 -- शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मंगलवार को बिजनौर नगर पालिका परिषद द्वारा वृहद स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पालिका टीम के सड़कों पर उतरते ही अवैध कब्जा करने वालों और ठेले-फेरी वालों में हड़कंप मच गया। अभियान की शुरुआत नगर पालिका परिषद के मुख्य द्वार से की गई। इसके बाद टीम ने आबकारी चौकी क्षेत्र, रोडवेज बस अड्डा चौराहा और कचहरी मार्ग पर सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया। अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि शहर की सड़कों को घेरकर यातायात बाधित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ईओ विकास कुमार ने बताया कि बुधवार को जिला कारागार रोड, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मार्ग और राम का चौराहा क्षेत्र में सघन अभियान चलाया जाएगा। प्रशासन का लक्ष्य सदर बाजार और सिविल लाइन से लेकर शक्ति च...