शामली, नवम्बर 13 -- गुरूवार को ट्रेफिक पुलिस ने यातायात माह के अन्तर्गत अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। इस दौरान ट्रेफिक पुलिस ने दुकानों के बाहर कई कई फीट तक सामान रखकर अतिक्रमण किए जाने पर दुकानदारों को कडी हिदायत दी। साथ ही मौके से अतिक्रमण हटवाया गया। पुलिस ने भविष्य में अतिक्रमण् करने पर कडी कार्यवाही की चेतावनी भी दी है। गुरूवार को यातायात प्रभारी लाल विराट भारद्वाज के नेतृत्व में ट्रेफिक पुलिस ने शहर के गुरूद्वारा तिराहे से लेकर फव्वारा चौक तक अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। टीम ने शहर के गुरूद्वारा पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। इसके बाद धीमानपुरा और भिक्की मोड पर ठेला लगाकर किए गए अतिक्रमण और रेस्तरों के बाहर बाइके खडी कर रास्ता अवरूद्ध करने पर कडी हिदायत दी। इसके बाद टीम शहर के शिव चौक पर पहुंची, जहा दुकानदारों द्वरा कई कई फीट सामान सडक...