भदोही, जनवरी 22 -- भदोही, संवाददाता। शहर में लाइलाज बन चुकी जाम के झाम की बीमारी का निदान अब होने की उम्मीदें हैं। बुधवार को डीएम के निर्देश पर एसडीएम अरुण गिरी फोर्स के साथ पहुंचे। जेसीबी लगातर एक चबूतरा तोड़ा गया, इस बीच भारी विरोध को देखते हुए अभियान को बंद कर दिया गया। उधर, लोगों ने प्रशासन पर नोटिस दिए बिना ही कार्रवाई करने का आरोप मढ़ा। एसडीएम ने बताया कि शहर में प्रतिदिन लग रहे जाम से निजात को कई लोगों ने डीएम से शिकायत की थी। मामला उद्योग बंधु की बैठक में भी कई बार उठ चुका है। गत वर्ष जून माह में नगर पालिका प्रशासन भदोही एवं लोक निर्माण विभाग तथा राजस्व विभाग की टीम ने मेन रोड एवं स्टेशन रोड पर नापी किया था। सड़क पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित करके हटाने के लिए संबंधित को नोटिस दिया गया था। लेकिन लोगों ने सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया। ...