हाजीपुर, दिसम्बर 5 -- हाजीपुर। निज संवाददाता शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने राहत दिलाने और सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए नए ट्रैफिक प्लान बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जाम से मुक्ति के लिए पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग के जिला परिवहन पदाधिकारी, एसडीओ, ट्रैफिक पदाधिकारी के अलावा अन्य विभागों के वरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। विचार विमर्श के उपरांत नगर की मुख्य सड़कों सहित सभी सड़कों पर सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए शीघ्र ट्रैफिक प्लान बनाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि हाजीपुर शहर की वर्तमान ट्रैफिक स्थिति का विस्तृत विश्लेषण कर एक समेकित कार्ययोजना तैयार की जाए, जिसमें जाम क...