गाज़ियाबाद, दिसम्बर 23 -- गाजियाबाद। शहर को जाम से निजात दिलाने और वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए नगर निगम ने बड़ी पहल की है। निगंम शहर के पांच प्रमुख चौराहों पर ड्रोन सर्वे कराएगा। पहले चरण में मालीवाड़ा चौक और काला पत्थर का सर्वे होगा और जाम के वास्तविक कारणों का अध्ययन किया जाएगा। नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि वायु गुणवत्ता सुधार के लिए केवल सड़कों को धूल मुक्त करना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि जाम की समस्या का समाधान भी उतना ही जरूरी है। इसी को देखते हुए पहले चरण में मालीवाड़ा चौक और काला पत्थर रोड की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की योजना बनाई गई है। इन दोनों स्थलों पर 500 मीटर के दायरे में ड्रोन सर्वे कराया जाएगा ताकि जाम के वास्तविक कारणों की पहचान की जा सके। इसको लेकर नगर आयुक्त ने डी कंजेशन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर ...