हाजीपुर, नवम्बर 21 -- हाजीपुर । निज संवाददाता हाजीपुर शहर में लंबे समय से लग रहे जाम से निजात दिलाने और शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को प्रशासनिक पहल शुरू कर दी। इसके लिए शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारू बनाने के लिए तैयार कार्य योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को रामाशीष चौक पर बीच सड़क पर बने पार्क को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रशासनिक आदेशानुसार तुड़वा दिया गया। अब रामाशीष चौक पर गाड़ियों का आवागमन सुचारू रूप से हो सकेगा। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मौके पर हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह के साथ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। इसी के साथ रामाशीष चौक और आसपास के इलाके में सड़क के किनारे ...