उरई, नवम्बर 25 -- कालपी। जाम की समस्या को देखते हुए मनीगंज सब्जी मंडी को पुराने रेलवे स्टेशन के पास स्थानान्तरित किया गया। अब लोगों को जाम से निजात मिलेगी। नगर के मनीगंज स्थित बजरिया में स्टेशन और तहसील की और जाने वाली सड़क पर सुबह 5 बजे से 11 बजे तक सब्जी मंडी लगती है। कुछ वर्षो से विद्यालय के बड़े वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ रोड पर जाम लगता है। जिससे सब्जी खरीदने आई आम जनता के साथ वहां से गुजरने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही थी। हालात कभी कभार बिगड़ भी जाते थे और लड़ाई झगड़े की भी नौबत आ जाती थी लोग इस बजरिया को हटाए जाने की मांग करते आ रहे थे लेकिन हर बार पालिका इसके अस्थाई होने की बात कर इस मामले को टरकाती रही थी जिससे समस्या बढ़ती ही जा रही थी और परेशान लोगों एवं समाज सेवीयो ने विकराल होती जा रही समस्या की शिकायत आनलाईन की थी जिसक...