सीवान, जुलाई 3 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड़ मुख्यालय में जाम लगना आम बात हो गई है। सड़क अतिक्रमण का शिकार है। वही ई रिक्शा सड़क पर खड़ा करना और सड़क के दोनों किनारे ठेला लगाने से जान लगना आसान बन गया है।इधर जाम लगने से छोटी बड़ी वाहन तो फंसी रही बल्कि सबसे अधिक प्रभावित स्कूल के बच्चे हो रहे हैं। स्कूल के छुट्टी के बाद छात्र छात्राएं सहित महिलाएं भी घंटों जाम में फंसी रही। जाम थोड़ी से जाम लगने पर गाड़ियों की लंबी कतार लग जा रही है। वही बहुत तो बाइक और छोटी गाड़िया ग्रामीण क्षेत्र के रास्ते जाने पर मजबूर हो जा रहे है। इतना ही नहीं बरौली की तरफ जाने वाले बाइक नहर के रास्ते तेतहली नहर के गढ़े नुमा सड़क से निकलने को मजबूर है। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन जिसमें सीओ, बीडीओ, थाना अध्यक्ष, कार्यपालक अधिकारी और स्थानीय जन...