नवादा, नवम्बर 18 -- हिसुआ। उदय कुमार सिन्हा नवादा जिले का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक और राजनीतिक केंद्र हिसुआ इन दिनों एक ऐसी लाइलाज बीमारी से जूझ रहा है, जिसने यहां के व्यापार, शिक्षा और आम जनजीवन की गति को ठप सा कर दिया है। यह बीमारी है, भीषण सड़क जाम। विश्वशांति चौक से लेकर पूर्व की तरफ अस्पताल रोड, पश्चिम की ओर पावर हाउस, उत्तर में विधायक आवास तथा दक्षिण में लगभग नगर पंचायत कार्यालय तक अब यातायात का सुगम मार्ग न रहकर एक ऐसी पार्किंग स्थल में तब्दील हो गई हैं, जहां हर रोज घंटों तक वाहन रेंगते हैं। सुबह स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों से लेकर, शाम को ड्यूटी से लौटने वाले कर्मचारियों और साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने आए ग्रामीण तक, हर कोई इस विकराल समस्या के सामने असहाय हैं। नरहट रोड में लगने वाला थोक सब्जी मंडी भी नासूर बन कर रह गया है। बो...