चतरा, मई 5 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा शहर के लिए जाम एक आम समस्या बन गयी है। यहां प्रत्येक घंटे जाम लगता है। चतरा में आज तक इस जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं की गयी है। एक भी बड़ी गाड़ी गुजरती है तो जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। सबसे अधिक जाम मेन रोड और गुदरी बाजार में लगता है। शहर की सड़क की चौड़ाई बढ़ी नहीं, लेकिन शहर की आबादी बीस वर्षो में दुगुना हो गया है। सड़क के किनारे वाहन खड़ा कर देने से परेशानी और बढ़ जाती है, क्योंकि शहर में कहीं भी पार्किंग जोन की व्यवस्था नहीं है। इस स्थिति में लोग सड़क के किनारे अपनी वाहन खड़ा कर दुकानों में खरीददारी करना शुरू कर देते हैं। इस जाम से सबसे अधिक परेशानी मरीजों को होती है। चतरा का सदर अस्पताल चतरा-गया मार्ग में ही स्थित है। और सबसे अधिक जाम इसी रोड पर लगता है। चतरा में बाइपास र...