चंदौली, अगस्त 20 -- पडाव, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव चौराहे पर आए दिन लग रहे जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यातायात विभाग की ओर से चौराहे के चारो तरफ सड़क के किनारे सफेद पेंट से निशान बनाकर नो पार्किंग जोन चिह्नित किया गया है। ताकि सफेद पट्टी के पास कोई भी ऑटो, टोटो सहित कोई भी चार पहिया गाड़ी न खड़ा हो सके। जिससे जाम लगने वाली समस्या से निजात मिल सके। पड़ाव चौराहे पर चारो तरफ ऑटो और टोटो चालक सड़क पर मनमानी तरीके से खड़े होकर सवारी बैठाने और उतारने का कार्य करते है। जिससे छोटे बड़े वाहन चालकों सहित राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही सुबह शाम जाम की स्थिति बनी रहती है। यातायात विभाग की ओर से दिन भर ऑटो चालक ऑन सहित अन्य वालों को हटाया बढ़ाया जाता है। परंतु ऑटो चालक से खौफ होकर सड़क पर ही खड़े होकर सवा...