मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर जिला ऑटो एंव ई रिक्शा कर्मचारी संघ की बैठक बैरिया गोलंबर स्थित प्रधान कार्यालय में बुधवार को हुई। इसमें संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शहर में लगने वाले जाम की समस्या के निपटने के उपाय पर चर्चा की। संघ के अध्यक्ष एआर अन्नू एवं महासचिव मोहम्मद इलियास ईलू की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से मुजफ्फरपुर नगर निगम प्रशासन के द्वारा बनाए गए यातायात प्रबंध पर अपनी सहमति जताई गई। एआर अन्नू ने बताया कि संघ के सभी सदस्य जाम की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन का हर स्तर पर सहयोग करने को तैयार है। सभी सदस्यों ने गत 22 नवंबर को हुई बैठक में नगर आयुक्त द्वारा लिए गए फैसले को लागू करने और उनको मानने पर सहमति जताई। बताया कि बैठक में गाड़ियों का कलर कोड करते हुए जोन में बांट कर ...