आरा, नवम्बर 30 -- -बालू लदे और खाली ट्रकों समेत भारी वाहनों पर रात नौ बजे तक शहर में परिचालन पर प्रतिबंध -यातायात नियमों का पालन कर वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की अपील की गई है आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में लगन का मौसम होने और चंदवा मोड़ के आसपास बड़ी संख्या में मैरिज हॉल, रिजॉर्ट होने और निजी वाहनों की पार्किंग के कारण धोबीघाट, बाजार समिति, चंदवा बामपाली, आरा-बक्सर फोरलेन मार्ग पर भारी मालवाहक वाहनों के आवागमन से भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इससे आम लोगों को और आपातकालीन सेवाओं में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। देर रात तक लोग जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं। यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने और आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धोबीघाट, बाजार समिति, चंदवा बामपाली, आरा- बक्सर फोरलेन मार्ग से होकर बालू लेने आने वाले ख...