देहरादून, मई 9 -- रिस्पना बिंदाल ऐलिवेटेड रोड निर्माण को केंद्र से मिलेगी सहायता देहरादून, मुख्य संवाददाता। सचिवालय संघ की ओर से शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि देहरादून में जाम एक बड़ी समस्या बन गया है। ऐसे में जाम से निपटने को आने वाले 25 साल की चुनौतियों को देखते हुए प्लान तैयार किया जा रहा है। कहा कि रिस्पना बिंदाल ऐलिवेटेड रोड निर्माण ऐतिहासिक साबित होगा। इसमें केंद्र सरकार की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है। सीएम धामी ने कहा कि दिल्ली देहरादून ऐलिवेटेड रोड के बाद देहरादून में जबरदस्त भीड़ बढ़ना तय है। अभी ही मौजूदा समय में शहर में ट्रेफिक जाम एक बड़ी समस्या बन गया है। ऐसे में इस समस्या के स्थायी समाधान को 25 साल की चुनौतियों को देखते हुए प्लान तैयार किया जा रहा...