कौशाम्बी, फरवरी 7 -- मंझनपुर चौराहा से ओसा तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य शुरू हो गया है। दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर सड़क चौड़ी होगी। चौड़ीकरण के बाद जहां लोगों को जाम से निजात मिलेगी, वहीं हादसों में भी कमी आएगी। मंझनपुर से ओसा रोड अति व्यस्तम मार्ग है। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक इस रोड पर जाम ही लगा रहता है। वाहन रेंगते रहते हैं। आड़ा-तिरछा वाहनों के लग जाने पर लंबा जाम लग जाता है। इस रोड पर जिला अस्पताल भी है। अस्पताल आने-जाने वाले लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान हुआ था। प्रस्ताव ओसा से सिराथू तक सड़क को दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ीकरण का बना था। अब इस पर कार्य शुरू हो चुका है। फिलहाल ओसा से मंझनपुर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। आवागमन प्रभावित न हो, इसको देख...