रुद्रपुर, दिसम्बर 10 -- खटीमा शहर में जाम लगने से होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए पुलिस और नगरपालिका ने सख्त रूप अख्तियार कर लिया है।पिछले कई सप्ताह से सितारा रोड,टनकपुर रोड,मेलाघाट रोड पर भयंकर जाम लग रहा था जिसे लेकर पुलिस प्रशाशन और नगरपालिका ने संयुक्त रूप से बैठक कर इससे निपटने के लिए चर्चा की थी। मुख्य चौक पर खटीमा किच्छा को जाने के लिए रुकने वाली प्राइवेट बस को स्टॉप अब कोतवाली से आगे बना दिया गया है वही पुलिस सड़को के किनारे खड़े ठेलो को भी हटा रही है जो जाम का सबब बन रहे है।सड़क पर खड़े चारपहिया वाहन का चलान काट सख्ती के साथ पुरानी तहसील पार्किंग में वाहन खड़ा करने की हिदायत दी जा रही है। मेलाघाट रोड पर नगरपालिका ने जाम का कारण बनने वाली सड़क के दोनों ओर बनी फुटपाथ तुड़वा कर सड़क के समानांतर कर दी है अब पुलिस ने दुकानदारों द...